हापुड़ पुलिस से हुआ सामना तो गिड़गिड़ाने लगा शातिर बदमाश, देखिये Video

  • हापुड़ पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बोला बदमाश साहब गलती हो गई। 

ब्यूरो रिपोर्ट - (NEWS FLASH INDIA): उत्तर प्रदेश की एनकाउंटर पुलिस लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी हुई है । इसी कड़ी में आज तड़के करीब 4:00 बजे हापुड़ पुलिस की असलम नाम के शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई ।

जनपद हापुड़ में हापुड़ कोतवाली पुलिस कि एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हुई है।  पुलिस द्वारा इस शातिर बदमाश को चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दबोच लिया गया । पकड़ा गया बदमाश असलम पुत्र फारुख उर्फ बाबू है।  जिस पर लगभग दो दर्जन लूट व चोरी के मामले दर्ज हैं।
 पुलिस पर हमला करके भागने की फिराक में रहे बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लग गई । उसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भेजा गया है । पुलिस की गोली लगने के बाद हापुड़ पुलिस से बदमाश असलम बोला कि साहब आगे से लूट चोरी अन्य अपराध की वारदात नहीं करूंगा । गलती हो गई ।
साहब आगे से लूट चोरी नहीं करूंगा गलती हो गई।

देखिये वीडियो........

पुलिस ने घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया है पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने एक अवैध असलहा ,एक बिना नंबर की सैंटरो गाड़ी और चोरी की बैट्री आदि बरामद की हैं पुलिस पकड़े गए इस बदमाश की कुंडली को खंगालने में जुटी हुई है।