सिंगर सोनू निगम ने किया हापुड मेरठ की जनता को याद सुरीली आवाज में कही ये बात
Election News: News Flash INDIA :- आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर मतदान होना है मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर बीजेपी से प्रत्याशी अरुण गोविल जनता के बीच समर्थन जुटाने के लिए प्रचार कर रहे है । इसी कड़ी में देश के जाने-माने मशहूर सिंगर सोनू निगम ने हापुड और मेरठ की जनता के लिए अपना वीडियो संदेश जारी किया है
सिंगर सोनू निगम ने भारत देशवासियों को नमस्कार करते हुए वीडियो संदेश शुरू किया। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग राजनीति में आते हैं तो देश का अच्छा होता है प्रदेश का अच्छा होता है।
अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा मैं हमेशा मानता हूं कि चुनाव लड़ने का हक और अधिकार सबको है और राजनीति में कोई ऐसे इंसान आए जो दिल से अच्छे हो, सच्चे हो , संस्कारी हो ,दयालु हो और देश को प्यार करते हो और अपने परिवार को प्यार करते हो अपने लोगो को प्यार करते हो अपने काम को प्यार करते हो तो वो एक अच्छे नेता बनकर उभर कर आते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा कि श्री अरुण गोविल की को मैं बहुत समय से जानता हूं दुनिया के सबसे अच्छे लोगो में से एक हैं वो ।और मेरठ से है । और अब मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे हैं उन्होंने सभी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के पक्ष मे वोट करने का अनुरोध किया है और अरुण गोविल जी को अपना वोट देकर अपना जन प्रतिनिधि चुनने का आग्रह किया है