VIDEO : गाजियाबाद में दिल दहलाने वाला हादसा, दर्जनों गायों की मौत। जिम्मेदार कौन ?
ब्यरो रिपोर्ट :(News Flash INDIA)- गर्मी के बढ़ते पारे के बीच एक ओर दर्दनाक आगजनी की घटना में लगभग 50 गायों की दर्दनाक मौत की खबर आयी है।
दिल दहला देने वाला यह हादसा गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ग्राम कनावनी पुस्ता रोड डूब क्षेत्र स्थित झुग्गियों में हुआ जहाँ सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई।आग ने देखते ही देखते पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया।आग लगने से आस-पास की लोगों में दहशत फैल गई।दमकल की दर्जनों गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं।आग लगने का कारण का अभी तक नहीं पता चल पाया है। आग ने बढ़ते बढ़ते पास ही स्थित एक गौशाला को अपनी चपेट में ले लिया जिसमे लगभग 50 गायों के मौत हो गयी।हालांकि मृत गायों की सही संख्या की पुष्टि नही हो पाई है।
गनीमत यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी जन हानि होने की सूचना नहीं है।
श्री कृष्णा सेवा गौशाला ट्रस्ट के संचालक सूरज के मुताबिक, हादसे के समय उनकी गौशाला में 100 से अधिक गाय थीं। इनसे करीब 50 गायों की आग में जलकर मौत हो गई हैं। आग झुग्गियों में लगी थी। हादसे में 30 से ज्यादा झुग्गियां भी जलकर राख हुई हैं और गैस सिलेंडर भी फटे बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे की जगह ही गैस सिलेंडर का गोदाम है। आग लगने के दौरान 10 से ज्यादा गैस सिलेंडरों में धमाका होने की बात कही जा रही है। इनमें 2 बड़े और 8 छोटे जले हुए सिलेंडर बरामद हो गए हैं। अन्य की तलाशा की जा रही है।