UPDATED: अमेरिका के न्यूयॉर्क में हमला ,करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोगों घायल, 5 गंभीर

ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA) : 
 
Breaking News Update 
  •  Explosion reported in Times Square, New York minutes after shooting on a Brooklyn subway.
  • Multiple people have been shot at Brooklyn subway station in New York where unexploded devices found have been found. Suspect was wearing a gas mask.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दिन निकलते ही अंधाधुंध फायरिंग की घटना ने पूरे अमेरिका को दहला कर रख दिया। न्यूयॉर्क के दमकल विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जानकारी साझा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सनसेट पार्क में 36वें स्ट्रीट स्टेशन में धुएं की मौजूदगी की रिपोर्ट के बाद हस्तक्षेप किया गया। 

मंगलवार की सुबह अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अचानक अंधाधुंध फायरिंग की घटना ने पूरे अमेरिका को दहला कर रख दिया।  अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन में एक सबवे मेट्रो स्टेशन पर अचानक एक शख्स ने पहले स्मोक बम का इस्तेमाल करते हुए भीड़ पर हमला किया। जिसके बाद उसने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी ।इस गोलीकांड में करीब 16 लोग घायल हो गए तो वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है ।

इस पूरे हमले को न्यूयॉर्क पुलिस आतंकी घटना मानने से इंकार कर रही है घटना की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को दे दी गई है वाइट हाउस इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं

इस हमले को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस द्वारा बताया गया कि पुलिस ने इस हमले को पहले आतंकी हमला मानने से इनकार कर दिया है अभी इस घटना की जांच आतंकी घटना के नजरिए से नहीं की जा रही है न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर का हुलिया चश्मदीदों के अनुसार जारी करते हुए बताया कि हमलावर ने गैस मास्क पहना हुआ था और कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़ों में आया था

न्यू यॉर्क पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एक 9mm सेमी ऑटोमेटिक बंदूक के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है FBI ओर NYPD संयुक्त रुप से इस पूरी घटना की जांच करने में लगा हुआ है

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि हमले को लेकर दी गई सूचनाओं के आधार पर हमलावर की पहचान 62 वर्षीय फ्रेंड और जेंट्स के तौर पर की जा रही है जिसके द्वारा एक यू-हाल वेन किराए पर ली थी जो शूटिंग से जुड़ी हो सकती है इसकी चाबी घटनास्थल पर मिली है न्यूयॉर्क पुलिस चीफ ऑफ डिटेक्टिवस द्वारा कहा गया कि यह निर्धारित करने के लिए हम देख रहे हैं कि क्या उसका ट्रेन से कोई संबंध है

हमलावर ने मंगलवार को स्थानीय समयानुसार 8:30 बजे ब्रुकलिन के 362 स्टेशन पर एक स्मोक बम फेंका और आग लगा दी खून से लथपथ यात्री पुणे से भरे स्टेशन के फर्श पर पड़े हुए देखे गए न्यूयॉर्क में हुए हमले में भारत की चिंताएं भी बढ़ा दी भारतीय दूतावास न्यूयॉर्क पुलिस के संपर्क में हैं हमले वाले ब्रुकलिन इलाके में 32000 से ज्यादा भारतीय रहते हैं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अमेरिका में है

साथ ही गोली कांड के कुछ देर बाद टाइम्स स्क्वायर पर भी धमाके की सूचना सामने आई है

इस हमले के बाद न्यूयॉर्क के सभी स्कूलों और मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं।
न्यूयॉर्क में करीब 32000 भारतीय रहते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 16 लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।