अलीगढ़ डिपो की बस में आग ,एक यात्री कैसे हार गया जिंदगी की जंग - हादसा या साजिश ?

ब्यूरो रिपोर्ट (News flash India) : उत्तरप्रदेश के मथुरा में एक रोड़वेज बस एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गयी । मथुरा शहर के पुराने बस स्टैंड पर खड़ी अलीगढ़ डिपो की, इस बस में उस समय आग लग गई , जब यात्री इस बस में अपने गंतव्य पर जाने के लिए सवार हुए थे
 तभी बस के अंदर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि यह आग एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस के आगे के हिस्से में बैठे हुए एक व्यक्ति के पास से एक ज्वलनशील पदार्थ से भरी एक कैन फेंकी गई थी । जिससे बस में आग लग गयी। साथ ही एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने यह भी दावा किया कि अज्ञात स्कूटी सवार युवकों द्वारा बस में ड्राइवर की साइड से ज्वलनशील पदार्थ की एक कैन को फेंका गया। जिसने बस में इस आग को इतना भयावह बना दिया।

 बस में जैसे ही आग लगी ,बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन-फानन में बस में बैठे लोग, बस से बाहर अपनी जान बचाने के लिए कूद पड़े ।


 बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी अपनी जान बचाने के लिए इस बस से बाहर निकल गए लेकिन इस आपाधापी के माहौल में एक व्यक्ति अंदर फंसा रह गया । जिसने पीछे की खिड़की से निकलने की कोशिश तो की लेकिन बस में विंडो पर लगे शीशे  के साथ वाले पाइप में फस गया और बस में लगी आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए कई घंटे प्रयास किए। इसके बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन बस में फंसी उस जिंदगी को बचाया नहीं जा सका। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है