दुबई से लाया सोना पड़ा महंगा , जानिए दिल्ली से दुबई का गोल्ड कनेक्शन ?

ब्यूरो रिपोर्ट (News flash India) : लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने दुबई से लौटे एक पैसेंजर से स्मगलिंग कर लाया गया लाखों रुपए का सोना बरामद किया है।  यह सोना एक खाना बनाने की मशीन में छुपा कर बेहद शातिर तरीके से लाया जा रहा था। कस्टम अधिकारियों ने इस मशीन की जांच के दौरान शक होने पर इस मशीन को पूरी तरह खोल दिया जिसके बाद मशीन के अंदर से करीब 55 लाख का सोना बरामद किया गया। 

फूड प्रोसेसर मशीन में लाया गया यह सोना बरामद करने में कस्टम अधिकारियों के पसीने छूट गए प्रोफाइलिंग के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने इस यात्री को रोका था जो दुबई से लौटा था दिल्ली निवासी इस यात्री के सामान की जब जांच की गई तो उसमें सामान के भारी वजन के चलते अधिकारियों को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने पूरी जांच करने के बाद बरामद की गई धातु की पुष्टि सोने के रूप में कर दी कस्टम अधिकारियों ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

  • क्यों इजात किये जाते है विदेशों से गोल्ड स्मगलिंग के नये नये तरीके 

असल में सोने की तस्करी के इस खेल के पीछे कोरोना के कारण पैदा हुए आर्थिक हालात हैं। 
कई दूसरे देशों (जैसे सऊदी अरब आदि) में सोने पर भारत की तुलना में टैक्स काफी कम है। यहां काम करने वाले लोगों की नौकरी गई तो उन्हें देश लौटना पड़ा। नौकरी न होने की सूरत में खर्च कैसे चलेगा?  इसके लिए वे अपने साथ सोना ले आए। इनमें से कई एयरपोर्ट पर पकड़े भी गए। 

 जानकारों के मुताबिक अगर देश में सोना स्मगलिंग के जरिए लाया जाता है, तो इससे प्रति किलो करीब 5 लाख रुपये की बचत होती है। मान लीजिए वर्तमान में सोने की कीमत 50 हजार रुपये है। इस हिसाब से एक किलो सोना 50 लाख रुपये का हुआ।

  • इस तरह गोल्ड स्मगलिंग में होता है फायदा

इस पर 7.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी और 2.5 प्रतिशत एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर ऐंड डेवलपमेंट सेस जोड़ें तो यह रकम 5 लाख रुपये हुई। 3 प्रतिशत जीएसटी और जोड़ दें तो कुल टैक्स 6.50 लाख रुपये तक पहुंचता है। इसमें सोना लाने वाले का खर्च डेढ़ लाख रुपये घटा दें तो मोटे तौर पर 5 लाख रुपये की बचत हुई। खाड़ी देशों तस्करी ज्यादा इसलिए होती है क्योंकि वहां सोना कस्टम फ्री है। 

Watch The Report