हापुड के आकाश को मिला पुर्नजन्म ,परिवार में दौड़ी खुशी की लहर

हापुड के आकाश को मिला पुर्नजन्म ,परिवार में दौड़ी खुशी की लहर

ब्यूरो रिपोर्ट (News Flash INDIA) : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण युद्ध की तस्वीरों के बीच आज एक दर्दनाक खबर ने पूरे देश को गमगीन कर दिया। जिसमें यूक्रेन के खर्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत युद्ध क्षेत्र में चल रहे हमलों की चपेट में आने से हो गई।

तो वहीं दूसरी तरफ आज यूक्रेन से भारत आने के बाद हापुड़ अपने घर लौटे आकाश डागर को देख परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई । आकाश यूक्रेन के इवानो शहर में फंसे हुए थे जहां से निकलकर करीब ढाई सौ छात्र रोमानिया बॉर्डर से होते हुए रोमानिया पहुंचे और जिसके बाद रोमानिया एयरपोर्ट से ऑपरेशन गंगा के तहत चलाई जा रही फ्लाइट में दिल्ली तक सफर तय करते हुए उन्होंने युद्ध क्षेत्र में मंडरा रही मौत को मात दे दी ।

इस समय जहां एक तरफ युद्ध भयावह स्थिति में पहुंचता जा रहा है तो वही इस युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित अपने वतन लौट आना किसी पुनर्जन्म से कम नहीं है । जैसे ही आकाश अपने परिवार के पास पहुंचे तो परिजनों की आंखें भी नम हो गई और अपने बेटे को सकुशल घर पर पाकर उन्होंने कहा कि मानो एक सपना जो आंखों में सजाए बैठे थे वह सच हो गया। 
परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है।

Latest Update On Evacuation

7th flight182 Indian nationals have started the journey to Mumbai from Bucharest.

8th flight leaves from Budapest for New Delhi with 216 Indian nationals.

9th flight departs Bucharest for New Delhi with 218 Indian nationals.