यूक्रेन से देश के तिरंगें के साथ आ रही राहत भरी तस्वीरें

News Flash INDIA : 

Good News For India From Ukraine War Site.

हाथों में तिरंगा लिए इन चेहरों की खुशी को बयान करने के लिए लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे। क्योंकि हर मुश्किल को पार करते हुए भारत सरकार की मुहिम से सुरक्षित वतन वापसी की राह साफ हो गई है
देश के तिरंगे को हाथ में लेकर चेहरों पर खुशी लिए यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी की तस्वीरें सामने आनी शुरू हो गई है। देश के भविष्य को सुरक्षित निकालकर लाने में भारत सरकार के नीतियां कारगर सिद्ध हो रही हैं इसी दिशा में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी के लिए चलाया गया अभियान अब जमीनी स्तर पर सार्थक होता नजर आ रहा है । जिसमें यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकालने की मुहिम में अनेक देशों ने भी हाथ आगे बढ़ाया है। जिसको लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की गई है

Advisory for Indians in Ukraine desiring to be evacuated via Slovakia.

Kindly register:https://t.co/pmNGeshS6H