यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का रास्ता साफ , भारत सरकार ने तैयारियां पूरी की

News Flash INDIA

Russia Ukraine War - UPDATE 6:00PM

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार की तरफ से सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं इसी दिशा में हंगरी और रोमानिया की मदद से भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने का एक्शन प्लान मोदी सरकार ने बनाया है। साथ ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार द्वारा ही खर्चा वहन किया जाएगा।

इसी कड़ी में यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए अच्छी खबर आनी शुरू हो गयी है। सड़क के मार्ग से यूक्रेन से भारतीयों को रोमानिया तक लाया जायेगा। इस एक्शन प्लान के तहत एयर इंडिया की 2 उड़ानें आज बुखारेस्ट के लिए रवाना हो सकती हैं इसको लेकर एक नई एडवाइजरी भी जारी की गई है।

Embassy of India in Ukraine issues advisory to all Indian nationals/students in Ukraine - Govt of India is working to establish evacuation routes from Romania and Hungary.
2 Govt of India Chartered flight to fly to Bucharest, Romania for evacuation of Indian nationals from war torn Ukraine later today; Air India assisting in the evacuation process.