News Flash INDIA:
Russia Ukraine News
दिल्ली से रित्तिका, झारखंड के बुकारो से ताबिश अहमद , उत्तरप्रदेश के हापुड़ से मोहम्मद फैसल, वाराणसी से कमल सिंह सहित तमिलनाडु से भी MBBS प्रथम वर्ष के छात्रों ने एक संयुक्त वीडियो बनाकर यूक्रेन के ताजा हालातो पर जानकारी देते हुए भारत सरकार से गुहार लगाई है।
देश के रक्षा मंत्री का यूक्रेन युद्ध पर बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाराणसी में यूक्रेन विवाद को लेकर बयान देते हुए कहा की किसी भी बात का हल शांति से निकलना चाहिए युद्ध इसका हल नहीं हो सकता।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि वहां पर कई प्लेंन भेजे गए हैं वहां की ऐसी स्थिति है जिसकी वजह से प्लेन वहां उतर नहीं पाए , जो भी संभव था सरकार ने किया और कर भी रही है वहां से कुछ बच्चे आए भी हैं लेकिन वहां एक प्लेन गई हुई है ऐसी स्थिति थी चाह कर भी प्लेन वहां पर लैंड नहीं कर पाया स्थिति विषम है इसमें कोई दो राय नहीं है
भारत सरकार के क्या कर रही है।
युद्ध की स्थिति में यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों और छात्रों को निकालने के लिए पीएम मोदी एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं इस मीटिंग के बाद संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध विराम को लेकर बातचीत कर सकते हैं
साथ ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों और छात्रों को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की गई है साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
Indiain Ukraine issues a fresh advisory for all Indian Nationals/Students in Ukraine.
Alternative arrangements are being made for evacuation of our citizens.
???? Additional 24*7 helplines:
+38 0997300428
+38 0997300483
+38 0933980327
+38 0635917881
+38 0935046170