लापरवाह नगर निगम के गजब कारनामे , प्रदेश की राजधानी से DRDO का हेलीकॉप्टर हुआ चोरी, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

लापरवाह नगर निगम के गजब कारनामे , प्रदेश की राजधानी से DRDO का हेलीकॉप्टर हुआ चोरी, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA -सरकारी विभागों की लापरवाही के कई किस्से अपने सुने होंगे लेकिन प्रदेश की राजधानी में लखनऊ नगर निगम की एक ऐसी बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसकी उम्मीद भी नहीं की जा सकती थी । चोर अक्सर दोपहिया वाहनों और गाड़ियों को बेखौफ तरीके से चुराते हुए देखें और सुने जाते रहे हैं । लेकिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकार की नाक के नीचे से DRDO द्वारा निर्मित हेलीकॉप्टर ही चोरी हो गया। जिसकी अब तक कोई खबर नहीं कि वह गया तो गया कहां? 

  • लखनऊ नगर निगम को सौंप गई थी ज़िम्मेदारी 
 मामला लखनऊ नगर निगम से जुड़ा है वृंदावन योजना के तहत 10 फरवरी 2020 को लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजित हुआ था। जिसमें डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO)द्वारा एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर चिनूक का डिस्प्ले किया गया था । यह हेलीकॉप्टर DRDO ने स्क्रैप से बनाया था जो लड़ाकू हेलीकॉप्टर चिनूक का हू-ब-हू मॉडल था। एक्सपो में पहुंचने वाले लोगों के लिए यह हेलीकॉप्टर आकर्षण का केंद्र बना रहा था। एक्सपो खत्म होने के बाद भी हेलीकाप्टर लोहे के मजबूत प्लेटफार्म पर यहां खड़ा रहा, जिसकी देखभाल और रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम लखनऊ को सौंप गई थी ।
  • लखनऊ में सरकार की नाक के नीचे से DRDO द्वारा निर्मित हेलीकॉप्टर चोरी, क्या बोले जिम्मेदार 

फरवरी 2023 में आयोजित G20 समिट कार्यक्रम इस मैदान पर होने की बात आई तो नगर निगम ने हेलीकॉप्टर का पिलर कमजोर होने और इलाके में वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट का हवाला देते हुए इस हेलीकॉप्टर को वहां से हटा लिया था लेकिन  इसके बाद हेलीकॉप्टर का आज तक कोई सुराग नहीं लग सका। 
इस हेलीकॉप्टर का वजन 65 किलो था जिसका निर्माण लगभग 45 लाख रुपए की रकम से हुआ था स्क्रैप से बने इस चिनूक हेलीकॉप्टर के मॉडल के गायब होने की सूचना के बाद प्रदेश की राजधानी में हड़कंप की स्थिति है कि लखनऊ डिफेंस एक्सपो में लोगो के लिए डिस्प्ले हेतु लगाया गया लड़ाकू हेलीकॉप्टर आखिर कहां गायब हो गया ? 
हेलीकॉप्टर के गायब होने की लिखित शिकायत अप्रैल 2023 में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई थी।
शिकायत के बाद लखनऊ नगर निगम के अफसर से पूछताछ की गई तो नगर निगम के अधिकारी राजेश झा ने इस बारे में लिखित जानकारी दी कि हेलीकॉप्टर गोमती नगर स्थित निगम के रबिश एंड रिमूवेबल(RR) कार्यशाला में मरम्मत के लिए भेजा गया है , जबकि RR  के मौजूदा चीफ मनोज प्रभात ने ऐसे किसी भी दावे से इनकार करते हुए ,कोई भी हेलीकाप्टर कार्यशाला में न होने की बात कही जिसको लेकर वहां रिकॉर्ड में इस बाबत कोई एंट्री भी मौजुद नहीं है।
  • अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना  

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा है उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी कि सरकार चुरा लेने वाले भाजपा राज में हेलीकॉप्टर चोरी हो जाना कौन सी बड़ी बात है।