आनन्दा डेयरी प्लांट में आग लगने से हड़कंप
ब्यूरो रिपोर्ट : (NEWS FLASH INDIA) - आनंदा डेयरी प्लांट को अचानक आग की लपटों ने घेर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के स्याना स्थित आनंदा डेयरी के मिल्क प्लांट पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया ।
जिस समय प्लांट में आग लगी उस समय वहाँ काफी कर्मचारी मौजूद थे। जो प्लांट में काम कर रहे थे जिन्होंने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई। अभी तक किसी भी जनहानि की जानकारी नही है
तो वहीं आग की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है प्लांट में आग किन कारणों से लगी है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है आग पर काबू पाने के बाद ही आग में हुए नुकसान व कारणों की सही जानकारी हो पाएगी।