UP : Hapur: VIVO मोबाइल फोन में धमाके के बाद लगी आग, जानिए क्या हैं पूरा मामला

हापुड़  निवासी एक युवक के साथ मोबाइल फोन से चौंकाने वाला हादसा हो गया । जिसमें वह मामूली रूप से घायल हो गया। अचानक धमाका हो गया और फोन के चीथड़े उड़ गए। और फोन पूरी तरह जल गया। इस घटना में दानिश भी मामूली रूप से घायल हो गया । जिसके बाद पीड़ित फोन को लेकर सर्विस सेंटर पर पहुंचा था। जहां उससे अब पैसे की मांग की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA- यूपी के जनपद हापुड़  निवासी एक युवक के साथ मोबाइल फोन से चौंकाने वाला हादसा हो गया । जिसमें वह मामूली रूप से घायल हो गया। घटना के बाद से पीड़ित ने मोबाइल फोन को लेकर कंपनी के सर्विस सेंटर पर अनेक बार संपर्क किया पर अब तक कोई समाधान नहीं हो सका इसके उलट पीड़ित से अब रुपयों की मांग की जा रही है 

  • जानिए क्या हैं पूरा मामला...........

 दरअसल हापुड कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा के रहने वाले दानिश ने 11 फरवरी 2024 को VIVO का एक मोबाइल खरीदा था जिसमें करीब 8 दिन पहले अचानक धमाका हो गया और फोन के चीथड़े उड़ गए। और फोन पूरी तरह जल गया। इस घटना में दानिश भी मामूली रूप से घायल हो गया । जिसके बाद पीड़ित फोन को लेकर सर्विस सेंटर पर पहुंचा था। जहां उससे अब पैसे की मांग की गई है।

  • कब और कैसे हुआ मोबाइल फोन में धमाका?


घटना पर जानकारी देते हुए पीड़ित दानिश ने बताया कि  उसके द्वारा 11 फरवरी 2024 को VIVO Y200 का फोन हापुड जनपद की रेलवे रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान से खरीदा गया था। करीब आठ दिन पहले , उस समय मोबाइल फोन में धमाका हुआ जब दानिश ने मोबाइल फोन को अपनी जेब में रखा हुआ था उसी दौरान पहले मोबाइल अचानक गर्म होना शुरू हो गया। 

इससे पहले की दानिश कुछ समझ पाता ,मोबाइल फोन में आग लग गई और जोरदार धमाका हो गया।  इस धमाके में एक और दानिश मामूली रूप से घायल हो गया तो वहीं उसके कपड़े भी जल गए और जींस की जेब में भी बड़ा जलने का निशान बन गया। ओर अनेक छेद हो गए ।

पीड़ित ने यह जानकारी देते हुए बताया है इस घटना को लेकर जब पीड़ित द्वारा मोबाइल फोन के सर्विस सेंटर से संपर्क किया गया तो पहले उन्हें 5 दिन इंतजार करने के लिए कहा गया ।

5 दिन बीत जाने के बाद भी जब सर्विस सेंटर द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया तो आज पीड़ित सर्विस सेंटर पर गया और मोबाइल फोन को लेकर बातचीत की । पीड़ित का दावा है कि जिस फोन को खरीदे हुए उसे मात्र 7 महीने हुए हैं इसके बावजूद भी पीड़ित से मोबाइल फोन को ठीक करने के नाम पर करीब 6000 से ज्यादा रूपयो की मांग सर्विस सेंटर द्वारा की गई है जबकि आमतौर पर प्रत्येक फोन के साथ 1 साल की वारंटी गारंटी आदि आती है ऐसी स्थिति में फोन में हुए धमाके को लेकर सर्विस सेंटर द्वारा पैसे मांगना इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।