Hapur News : हथियार हो या संस्कार | हम सब जानते है । मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते IPS कुंवर ज्ञानंजय सिंह

IPS कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में हापुड़ पुलिस की कार्यशैली और संवेदनशीलता दोनों ही लोगों के लिए मिसाल बन रही है।  जहां एक ओर हापुड पुलिस बदमाशों और अपराधियों पर एक्शन ले रही है तो वही दूसरी ओर समाज के बुजुर्गों और आम जनता को सम्मान और सहारा देकर मानवीय संस्कारों का प्रदर्शन कर लोगो के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रही है।

Hapur News : हथियार हो या संस्कार | हम सब जानते है । मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते IPS कुंवर ज्ञानंजय सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट: (निशांक शर्मा) : News Flash INDIA-जनपद हापुड़ की पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ साथ संस्कार सृजन कर अपने कार्यों से समाज को मिसाल देने का काम कर रही है । हापुड़ एसपी IPS कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में हापुड़ पुलिस की कार्यशैली और संवेदनशीलता दोनों ही लोगों के लिए मिसाल बन रही है। 

जहां एक ओर हापुड पुलिस बदमाशों और अपराधियों पर एक्शन ले रही है तो वही दूसरी ओर समाज के बुजुर्गों और आम जनता को सम्मान और सहारा देकर मानवीय संस्कारों का प्रदर्शन कर लोगो के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रही है। 6 अक्टूबर को घटित दो घटनाओं ने इस विषय को लोगो की चर्चा का केंद्र बना दिया है।

  • जानिए क्या है दोनों मामले......।

दरअसल 6 अक्टूबर को हापुड पुलिस ने संस्कार और हथियार दोनों की मिसाल पेश की है। जनपद हापुड़ में एक धार्मिक कार्यक्रम से एक बुजुर्ग महिला लौट रही थी , चलते हुए काफी थकान और परेशानी का सामना करती हुई बुजुर्ग महिला को हापुड़ एसपी को ने रास्ते में देखा तो अपनी गाड़ी को रास्ते में रुकवा लिया और उनसे बात की।

जिसके बाद एसपी कुंवर ज्ञानंजय ने बुजुर्ग को सम्मान और सहारा देते हुए मदद का हाथ बढ़ाया और बुजुर्ग महिला को अपनी गाड़ी में आगे की पहली सीट पर बैठकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया। गाड़ी में बैठकर बुजुर्ग महिला बेहद अचरज से एसपी हापुड को देखती रही। गाड़ी से उतरने के समय हापुड एसपी के संस्कारों की सराहना करते हुए बुजुर्ग महिला ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए हापुड एसपी से विदाई ली। 

दूसरी ओर आज हापुड पुलिस ने अपराधियों को भी कड़ा सबक सिखाया । पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा से लाइसेंसी बंदूक लूटने वाले बदमाश को एनकाउंटर के बाद पकड़ा लिया। धौलाना के देहरा नहर पर चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई ।

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश रिजवान पुत्र इलियास के पैर में गोली लग गई । घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। बदमाश रिजवान के पास से पुलिस ने लूटी गई लाइसेंसी डबल बैरल की बंदूक ,दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

19 सितंबर को हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव भटियाना में रिटायर्ड दरोगा के घर से बदमाश रिजवान ने लाइसेंसी बंदूक लूट ली थी पकड़े गए बदमाश के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लूट चोरी आदि के आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसको हापुड की धौलाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है