बेटी नेहा की हत्या के बाद भड़क कर बोले कांग्रेस नेता तेजी से फैल रहा लव जिहाद

बेटी नेहा की हत्या के बाद भड़क कर बोले कांग्रेस नेता तेजी से फैल रहा लव जिहाद

ब्यूरो रिपोर्ट : (News Flash INDIA)-M.C.A की छात्रा नेहा की कॉलेज कैंपस के अंदर फैयाज नाम के आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से जुड़ा CCTV वीडियो भी पुलिस को मिला है जिसमे वह मौके से भागने से पहले नेहा पर चाकु से हमला करता नजर आ रहा है। गुरुवार को आरोपी चाकू लेकर कॉलेज कैंपस में पहुंचा और फैयाज हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

  • आरोपी फैयाज  नेहा से जबरन प्रेम संबंध बनाना चाहता था।

कर्नाटक के हुबली धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा KLE टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में MCA प्रथम वर्ष की छात्रा थी। आरोपी फैयाज सरकारी स्कूल के शिक्षक का बेटा है, जो 6 महीने पहले एक परीक्षा में फेल होने के बाद से कॉलेज नहीं आ रहा था । 21 वर्षीय नेहा के साथ आरोपी फैयाज जबरन प्रेम संबंध बनाना चाहता था आरोपी फैयाज ने नेहा को प्रपोज किया था लेकिन नेहा ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था जिसके बाद इस आरोपी ने बेखौफ कॉलेज कैंपस में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। घटना के बाद से छात्रों में बेहद नाराजगी है तो वही एबीवीपी संगठन छात्रों के साथ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहा हैं ।

  • कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर  भड़के मृतक नेहा के पिता?

 हत्या की घटना को लेकर कर्नाटक सरकार का मानना है कि यह वारदात व्यक्तिगत कारणों से हुई है ।नेहा और आरोपी फैयाज प्यार में थे। सरकार द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया के बाद मृतक नेहा के पिता कर्नाटक सरकार पर भड़क उठे । जिन्होंने पार्टी लाइन छोड़ मीडिया में अपनी बात की।

मृतक नेहा के पिता कांग्रेस नगर सेवक निरंजन हिरेमथ ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- कि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश में लव जिहाद तेजी से फैल रहा है। मुझे नहीं पता कि युवा गलत रास्ता क्यों अपना रहे हैं और उनकी ऐसी मानसिकता क्यों है ? उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है कि किसी भी लड़की को इस आघात से नहीं गुजरा चाहिए । मुझे लगता है कि लव जिहाद तेजी से फैल रहा है मैं सभी माताओं से अपील करता हूं कि अगर आप अपनी बेटियों को कॉलेज भेज रहे हैं तो आप भी उनके साथ जाएं और सुनिश्चित करें कि कोई उनका पीछा ना कर रहा हो। जो हमारे साथ हुआ वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे आसपास की स्थिति बहुत संवेदनशील है सरकार माता को 50% आरक्षण देने के लिए तैयार है हर मोर्चे पर महिलाएं आगे हैं लेकिन अगर ये सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो आगे क्या स्थिति होगी । उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में उचित कार्रवाई की अपील की है