Hapur : जागरूकता अभियान के एक दिन बाद भीषण आग की लपटों में घिरी हापुड की गोल मार्किट ,कई दुकानों में हुआ भारी नुकसान ,जिम्मेदार कौन?
Fire breaks out at Hapur Gol Market

खबर -News Flash INDIA - जनपद हापुड की पॉश मार्किट में शनिवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया । मनीष साड़ी सेंटर के शोरूम में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंच गई ।
ताजा जानकारी के अनुसार साड़ी के शोरूम के पास मोबाइल की दुकान से यह आग शोरूम तक आ पहुंची , जिसने पूरे साड़ी शोरूम को जलाकर राख कर दिया। दमकल विभाग द्वारा करीब 5 घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है ।
18 अप्रैल को ही दमकल विभाग ने इस मार्किट में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु अभियान भी चलाया था। जिसके मात्र एक दिन बाद ही गोल मार्किट आग की भीषण लपटों में घिर गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साड़ी के शोरूम के पास स्थित करीब 2 से 3 दुकानों में भी इस आग के कारण नुकसान पहुंचा है इसी कारण दमकल कर्मियों ने आसपास की दुकानों को भी एहतियातन खाली कराया । फिलहाल आग पर काबू कर लिया गया है और अधिकारी घटना से संबंधित आवश्यक जानकारी जुटा रहे है फिलहाल लाखो के नुकसान की आशंका जताई जा रही है सही आंकड़े आने अभी बाकी है आग शॉट सर्किट के कारण लगने की संभावना जताई जा रही है। जो पास की एक मोबाइल शॉप से फैलने की संभावना जताई जा रही है कुछ देर बाद आग से हुए नुकसान की पूरी जानकारी मिल सकेगी और नुकसान का आकलन किया जा सकेगा। अपडेट की जा रहीं हैं........