हापुड के विकास का श्री गणेश, कैसे लगी कमल के फूल पर सेंध ? जानिए जनता के मन की बात।

ब्यूरो रिपोर्ट:(NEWS FLASH INDIA):
बसपा प्रत्याशी पुष्पा देवी को हापुड की जनता ने कुल 48526 मत देकर अपना आशीर्वाद दिया है पुष्पा देवी जो एक साफ और मददगार छवि के नेता श्रीपाल सिंह की पत्नी है उन्होंने इस चुनाव में कुल 44.82 प्रतिशत मत प्राप्त कर एक नया इतिहास रच दिया है। जिनको हापुड की जनता ने अनेक आशाओं के साथ अपना समर्थन दिया है।
सही मायनो में यह जीत बसपा नेता श्रीपाल सिंह की उस व्यक्तिगत मददगार छवि का परिणाम है जिसको उन्होंने सर्वसमाज के बीच रहकर अपने व्यवहार से अर्जित किया है। इसी छवि ने सत्तारूढ़ बीजेपी को हापुड नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद से दूर कर दिया।
तो वही पार्टी के दिगज्ज चेहरों द्वारा लिए गए मनमाने निर्णय और अपने ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी का परिणाम बीजेपी को हार के हाशिए तक ले आया। जिसकी असल जिम्मेदारी उन जिम्मेदार चेहरों की ही है जिन्होंने जनता और अपने कार्यकर्ताओं की उस भावना को सम्मान देना जरूरी नहीं समझा जो देश की सबसे बड़ी पार्टी की असली ताकत है भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी को लेकर जनता की नाराजगी को आंखे बंद कर दरकिनार करने के चलते अपमानित महसूस करने वाली जनता ने विकास और भरोसे की आशाओं के साथ हापुड के विकास का श्री गणेश कर दिया है।