मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेलर को मिली धमकी कहा- तुझे तो ठोकना है

ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA)- बाहुबली विधायक रहे मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जिले के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को फोन द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। इसके संबंध में वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार बांदा द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
बांदा जिले के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने अपनी शिकायत में जानकारी देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें 28/ 29 मार्च की मध्य रात्रि समय करीब 1:37 बजे फोन किया और फोन उठाते ही फोन कॉल पर उसे व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा "कि अब तुझे तो ठोकना है बच सके तो बच। " धमकी भरी इस फोन कॉल में गाली गलौज करते हुए आरोपी ने ठोकने की धमकी देकर 14 सेकंड में ही फोन काट दिया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा बांदा नगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है पुलिस अज्ञात कॉलर की तलाश में जुट गई है।
इस प्रकरण में गंभीर बात यह है कि वरिष्ठ जेल अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर इस व्यक्ति द्वारा एक लैंडलाइन नंबर 0135- 2613492 से फोन किया गया और उन्हें जानलेवा धमकी दी गई ।
बांदा की मंडल कारागार में ही मुख्तार अंसारी कैद था। मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से 28 मार्च को हो गई थी मौत के बाद मुख्तार के परिजनों व समर्थकों द्वारा इस घटना को साजिश करार दिया जा रहा है। जिस कारण मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम भी कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच हुआ ,जिसके बाद शनिवार 30 मार्च को गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।