हापुड में रविवार को किस तरह उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, CCTV फुटेज ने खोले राज

ब्यूरो रिपोर्ट:( NEWS FLASH INDIA)- पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हापुड में बीते रविवार 2 जुलाई को दो समुदायों के पक्षों में हुए उपद्रव और पथराव की CCTV फुटेज सामने आने के बाद इस पूरे विवाद को करने वालो के चेहरे बेनकाब हो गए है हाथो में लाठी डंडे और पत्थर लेकर उपद्रव और पथराव करते काफी संख्या में उपद्रवी मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए ।

इन सभी फुटेज के आधार पर हापुड पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर उन पर कार्यवाही कर रही है इस मामले में पुलिस द्वारा दो एफ आई आर दर्ज की गई है इसमें पहली F.I.R. पीड़ित महिला की तरफ से दर्ज की गई तो वहीं दूसरी F.I.R. पुलिस द्वारा ही दर्ज की गई है साथ ही पुलिस ने उपद्रव करने वाले चार अभियुक्तों की वांटेड लिस्ट जारी करते हुए उन पर 10 - 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

पहला मुकदमा पीड़ित महिला की तहरीर पर दर्ज किया गया, जो 10 नामजद और 30 से 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध है तो वही दूसरा मुकदमा कल शाम पुलिस द्वारा स्वयं दर्ज किया गया। जिसमें 20 लोग नामजद करते हुए 20 से 25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है