Subscribe Our Channel
किराये पर मकान लेकर खिलौने बेचने के बहाने करते रेकी और फिर.....
देश के अनेक राज्यो के विभिन्न इलाकों में खिलौने बेचकर बैंक और सर्राफा व्यापारियों की दुकानों की रेकी करता था गैंग
ब्यूरो रिपोर्ट (News Flash INDIA): उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो बेहद शातिर तरीके से अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था उत्तर प्रदेश के चंदौली पुलिस के निशाने पर यह गिरोह तब आया, जब इस गिरोह के द्वारा जनवरी माह के अंत में 30 जनवरी की रात चंदौली मुख्यालय पर स्थित इंडियन बैंक में एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया ।
कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव के पास NH- 2 पर पुलिस अधीक्षक आवास से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित इंडियन बैंक की शाखा में 30 जनवरी की देर रात कुछ लोग बैंक में पीछे की तरफ से खिड़की को गैस कटर से काटकर दाखिल होते हैं। इसके बाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को हटाते हैं । बैंक में लगाए गये अलार्म के तार को भी काटते हैं। हालांकि सीसीटीवी कैमरे हटाते समय 3 लोगों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे । बैंक में दाखिल आरोपी लॉकर रूम में पहुंचते हैं और गैस कटर से बैंक के 38 लॉकर्स को काटकर उसमें रखे जेवरात और नकदी लेकर वहां से फरार हो जाते हैं ।
अगले दिन सुबह जब बैंक कर्मचारी बैंक खोलते हैं तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ जाते हैं । मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंच जाते हैं और डॉग स्क्वायड की टीम के माध्यम से घटनास्थल का मुआयना किया जाता है । एक सोची समझी रणनीति के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया था जिसको सुलझाने के लिए पुलिस की 5 टीमों को नियुक्त किया गया। इस वारदात के तरीके से स्पष्ट हो गया था कि घटना को अंजाम देने में किसी दूसरे राज्य के गैंग का हाथ है। पुलिस टीम मामले खुलासे में जुट गई । इस दौरान यह जानकारी सामने आई कि साल 2018 में कानपुर में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें कुछ आरोपी जेल में बंद है। पुलिस टीम नैनी जेल पहुंची और आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई। पुलिस जांच में लगातार जुटी रही। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के साथ साथ पुलिस द्वारा मुखबिरों का जाल भी बिछाया गया ।
मामले में जानकारी हुई कि गैंग में कानपुर के पति पत्नी भी शामिल है। इस दौरान यह भी जानकारी हुई की झारखंड के साहिबगंज जनपद के कई आरोपी इस गैंग में शामिल है । पुलिस ने कुल 15 लोगों को चिन्हित किया । जिसमें से कानपुर से एक महिला, बिहार के कैमूर से एक आरोपी युवक और झारखंड के साहिबगंज जनपद से 6 लोगों सहित कुल 8 लोगों को पुलिस की टीमों ने गिरफ्तार किया। इस मामले में सरगना सहित पांच लोग अभी भी फरार हैं ।
- पकड़े गए बदमाशों से पुलिस को क्या मिला
आरोपियों के पास से 15 लाख 25 हजार की नगदी,
345 ग्राम सोना, 1 किलो 118 ग्राम चांदी, एक तमंचा कारतूस और दो ऑक्सीजन सिलेंडर सहित वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए तमाम उपकरण बरामद किए गए हैं ।
- किस तरीके से वारदातों को अंजाम देता है यह खिलौना गैंग?
मामले का खुलासा करते हुए आईजी जोन वाराणसी के०सत्यनारायण ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से डुग्गू नाम का आरोपी 03 जनवरी को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में आता है और वहां एक कमरा किराए पर लेता है। इसके साथ ही उसके अन्य साथी भी एक से दो दिन बाद 2 लोगों के ग्रुप में उसके पास आते हैं यह लोग सुनियोजित तरीके से खिलौने बेचने के आड़ में चंदौली मुख्यालय पर पहुंचते हैं और लगातार बैंकों की रेकी करते हैं। करीब 1 माह तक रेकी करने के बाद गैंग ने इंडियन बैंक को अपने शिकार के रूप में चुना । क्योंकि यह नेशनल आने दो से सटा हुआ था और वाहनों की आवाजाही लगातार होने से शोर शराबा बना रहता है। वही बैंक के पीछे की तरफ काफी दूर तक सुनसान इलाका था । इसी का फायदा उठाते हुए गैंग के लोग पहले एक बार 29 जनवरी को चोरी का प्रयास करते है। लेकिन बैंक में दाखिल होने के लिए प्रयास करने के दौरान बैंक में लगा सायरन बज गया । जिससे वहां से सभी आरोपी फरार हो गए। इसके बाद 30 जनवरी की रात इन लोगों ने फिर प्रयास किया और बैंक पिछले हिस्से में लगी लोहे की खिड़की को गैस कटर से काट कर बैंक के अंदर दाखिल हुए। आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे हटाए और सायरन की तार को काट दिए। गैस कटर के माध्यम से 38 लॉकर काटकर उसमें रखे जेवरात और कैश लेकर फरार हो गए ।
- देश के किन किन राज्यों ने दिखा खिलौना गैंग का आतंक
आईजी जोन वाराणसी के०सत्यनारायण ने बताया की पूछताछ में यह भी जानकारी आई कि इन आरोपियों ने यूपी के कानपुर प्रतापगढ़ प्रयागराज,सहित झारखंड के बोकारो, महाराष्ट्र के ठाणे, केरल, मध्य प्रदेश राजस्थान आदि राज्यों में इसके पूर्व भी गैस कटर का इस्तेमाल कर बैंक और सोने चांदी की दुकानों के शटर काटकर रुपये और आभूषण की बड़ी चोरी कर चुके हैं ।
आईजी जोन वाराणसी ने बताया कि इन लोगों ने पूर्वांचल में गाजीपुर और जौनपुर में भी दुकानो और बैंकों की रेकी की है । साथ ही दिल्ली उड़ीसा में भी बैंक और जेवरात की बड़ी दुकानों की रेकी की है। पकड़े गए आरोपी चुराए गए माल को पश्चिम बंगाल असम राज्य के साथ बांग्लादेश नेपाल देश मे बेच देते थे। आईजी जोन ने बताया की सरगना सहित पांच लोग अभी भी फरार है। मामले में खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार का पुरस्कार दिया जा रहा है ।