Hapur : हापुड में सरेराह दबंगई, कार सवारों ने छात्र को जमकर पीटा

Hapur : हापुड में सरेराह दबंगई, कार सवारों ने छात्र को जमकर पीटा

खबर : हापुड़ में दबंग के हौसले अभी भी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मामला आज 14अप्रैल शाम करीब 5 बजे का है  जहां हापुड कोतवाली क्षेत्र की रेलवे रोड स्थित पॉश कॉलोनी श्रीनगर में दबंगों की दबंगई देखने को मिली। 

जहां 4 दबंगों ने सरेराह दबंगई दिखाते हुए एक बाइक सवार को घेर लिया और गाली गलौज करने लगे कुछ मिनट बाद इन दबंगों ने बाइक सवार छात्र से मारपीट शुरू कर दी ।और छात्र को जमकर पीटा, मारपीट की घटना देख कर राह चलते लोग भी रुक गए और बीच बचाव करने का प्रयास किया पर मारपीट कर रहे दबंगों ने मारपीट करना बंद नही किया । लोगो को इकट्ठा होते देख मारपीट कर रहे दबंग छात्र को घायल अवस्था में छोड़ कर मौके से फरार हो गए ।

पीड़ित छात्र अभिषेक ने बताया कि वह रास्ते में जा रहा था तभी सफेद कार में सवार होकर आए चार दबंगों ने उसे रास्ते में रोक लिया । आरोपियों में अनिकेत नाम के युवक ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इन दबंगों की सारी करतूत वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमे दबंगों की दबंगई कैद हो गई। पीड़ित ने हापुड कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।