ATS यूपी के रडार पर आई सीमा हैदर, कई छुपे राज होंगे उजागर

ब्यूरो रिपोर्ट : (NEWS FLASH INDIA):
- कराची से नेपाल होते हुए नोएडा पहुंची थी सीमा
- सीमा हैदर मामले की जांच करेगी UP ATS की टीम।
भारत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले में अब एटीएस यूपी एक्टिव हो गई है। जिसके बाद सीमा हैदर से जुड़े हर राज से पर्दा उठना तय है यूपी एटीएस सीमा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई, सादी वर्दी में टीम सीमा के पास पहुंची थी।
और अब यूपी एटीएस द्वारा इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी गई है। जिसमें पुलिस हेड क्वार्टर की टीम भी मदद करेगी और संयुक्त जांच टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी।
सीमा के मोबाइल फोन से लेकर उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी सक्रियता की जांच भी एटीएस के रडार पर है सीमा हैदर के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन का बैकग्राउंड भी यूपी एटीएस खंगालने में जुट गई है
इस समय देश में सचिन और सीमा की लव स्टोरी के तौर पर सुर्खियां बटोरने वाली सीमा हैदर चर्चाओं और विवादों का विषय बनी हुई है। पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर केस की जांच नोएडा पुलिस ने स्पेशल एजेंसी से करवाने की मांग की थी जिसके बाद अब इस मामले को यूपी एटीएस ने टेकओवर कर लिया है। पुलिस उसकी बताई कहानी को वेरीफाई करने के साथ साथ उसके मोबाइल फोन से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और उसके पास मिले पासपोर्ट आदि दस्तावेजों की जांच भी करेगी।
सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रुट और नेटवर्क को खंगाला जा रहा है इस पुरे मिशन के दौरान सीमा हैदर के मददगार लोगों और उसने किन-किन मोबाइल नंबर का इस्तमाल किया उसका डाटा भी जांच के दायरे में है । साथ ही UP ATS इस बात की भी जांच कर रही है की, सचिन से सीमा का संपर्क किस प्रकार हुआ और ये लोग किन किन नंबरों और इंटरनेट आईडी के माध्यमों बातचीत करते रहे है इसका डाटा भी खंगाला जा रहा है।
इसी के साथ दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियां भी सीमा हैदर के पाकिस्तानी बैकग्राउंड की जांच कर रही हैं सीमा हैदर का पूरा प्रोफ़ाइल ,पाकिस्तान में उसके परिजनों के बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है ।
पाकिस्तान से भाग कर आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी का समर्थन आम लोग कर रहे हैं तो वही समाज का एक हिस्सा ऐसा भी है जो इसको देश की खुफिया तंत्र की नाकामी भी मान रहा है कि किस प्रकार एक पाकिस्तानी बिना किसी वैध दस्तावेज के, भारत देश में दाखिल हो गया। जो सीमा को खुफिया पाकिस्तानी एजेंट बता रहे हैं। प्रेमी के लिए चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से बिना वीजा भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में होने के साथ-साथ खतरे में भी है जिस पर अब बड़ा सवाल यह है कि क्या उसे पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा या कानून का शिकंजा सीमा हैदर पर कसा जायेगा। या फिर इस सीमा हैदर को सरहद पार और भारत में जान के खतरे की आशंका के चलते सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। यह एक बड़ा सवाल है ।