UP: 5 करोड़ की ड्रग्स के साथ 4 आरोपी गिरफतार, किराए की गाड़ी से एनसीआर में करते थे करोड़ो की ड्रग्स की सप्लाई

UP: 5 करोड़ की ड्रग्स के साथ 4 आरोपी गिरफतार,  किराए की गाड़ी से एनसीआर में करते थे करोड़ो की ड्रग्स की सप्लाई

ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA) - एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की मेरठ टीम ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है एंटी नाकोटिक्स की ऑपरेशनल यूनिट मेरठ द्वारा जनपद बुलंदशहर और बिजनौर क्षेत्र से 4 लोगों को गिरफ्तार करते हुए करीब 5 करोड रुपए की कीमत की ड्रग्स बरामद की है।

डीएसपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो ड्रग्स तस्कर तौफीक पुत्र मोहम्मद नियाज अहमद और इमरान पुत्र मुन्नेखा को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ बुलंदशहर के थाना ककोड़ में मामला दर्ज कराया गया है। बरेली जिले के रहने वाले दोनों आरोपी गौतमबुद्ध नगर में रहकर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे थे झारखंड से तस्करी कर भारी मात्रा में ड्रग्स को एनसीआर में सप्लाई करने के लिए लाया गया था पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को खुर्जा के क्यांश होटल से पकड़ा , जिनके पास से टीम ने 17 कुंतल 11 किलो 40 ग्राम अवैध डोडा बरामद किया है । जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड 25 लाख रुपए है।

साथ ही आरोपियों से पुलिस ने एक गाड़ी, मोबाइल सहित नगदी आदि बरामद की है आरोपियों से बरामद गाड़ी को ₹15000 महीना पर किराए पर लिया गया था जिससे यह नशे के समान को एनसीआर और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किया करते थे।

टीम द्वारा राशिद उर्फ लाला पुत्र इलयास निवासी हरिद्वार ,उत्तराखंड और हरजीत सिंह पुत्र सूरजमल निवासी सहारनपुर जनपद को 75 लाख रुपए की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया ।टीम ने इन दोनों आरोपियों को अमर शहीद सरदार भगत सिंह अमृत सरोवर के सामने सड़क से दबोचा ।

आरोपियों के पास से करीब तीन कुंतल से ज्यादा अवैध डोडा बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपए की कीमत है इस बरामदगी के संबंध में जनपद बिजनौर के थाना हल्दौर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है । इन मामलो में टीम द्वारा योगेश उर्फ बबलू पुत्र ओमपाल निवासी देवबंद सहारनपुर और दो अन्य आरोपी इशाक और रिहान निवासी जनपद बदायूं  की तलाश कर रही है।