रामायण और दीपों के प्रकाश संग मनी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का उत्सव, जगह जगह हुआ आयोजन
जनपद हापुड़ में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव अलग-अलग जगह पर आनंद और उल्लास के साथ मनाया क्या एक और सांसद अरुण गोविल जिनके अंदर आज भी लोग श्रीराम की छवि देखते है ,द्वारा जनपद हापुड़ में रामायण का वितरण लोगों को किया गया तो वहीं सनातन हिंदू वाहिनी संगठन द्वारा अनेक उत्सव का आयोजन किया गया, देखिए विभिन्न आयोजनों में रामभक्ति के सुंदर आनंददायक पल।