हापुड में कावड़ियों के जत्थे के साथ दर्दनाक हादसा , देखिए लाइव तस्वीरें

करीब 50 कावड़िए एक कैंटर में सवार होकर बृजघाट की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में कैंटर गाड़ी पर सवार कावड़ियों को प्यास लगी और वे पानी पीने के लिए बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के देहरा कुटी के पास रुक गए।  इसके बाद केंटर गाड़ी का ड्राइवर सड़क पर केंटर को बैक करने लगा, इसी बीच केंटर वहां से गुजर रही 11000 की हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया

ब्यूरो रिपोर्ट:News Flash INDIA - उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में कावड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जनपद के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में करीब 50 कावड़िए एक कैंटर में सवार होकर बृजघाट की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में कैंटर गाड़ी पर सवार कावड़ियों को प्यास लगी और वे पानी पीने के लिए बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के देहरा कुटी के पास रुक गए। 

इसके बाद केंटर गाड़ी का ड्राइवर सड़क पर केंटर को बैक करने लगा, इसी बीच केंटर वहां से गुजर रही 11000 की हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और दो कांवरिया लाइन से टच हो गए।

खबर की लाइव तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करे।

विद्युत लाइन से टच होने पर दोनों कांवरिया झुलस गए जिनको पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल भिजवाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रात बचाव कार्य करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी। यह पूरा हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया बताया जा रहा है कि करीब 50 कांवड़ियों का जत्था उत्तराखंड के रुड़की से गढ़मुक्तेश्वर पहुंचा था।घटना पर हापुड एएसपी विनीत भटनागर ने विस्तृत जानकारी दी। देखिए लाइव तस्वीरें.........