Hapur : व्यापारी के बेटे ने UPSC में पाई सफलता , जिले का नाम किया रोशन

News Flash INDIA:  UPSC 2024 का रिजल्ट घोषित होने के बाद 1009 अभ्यर्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है ।शक्ति दुबे नाम की छात्रा ने यूपीएससी टॉप किया है। तो वही यूपी के हापुड़ से भी विवेक गर्ग ने यूपीएससी में 114वीं रैंक प्राप्त करके परिवार और जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया है।

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रहने वाले 22 वर्षीय विवेक ने कड़ी मेहनत के बाद यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिनके पिता अजय गर्ग और माता दीपा गर्ग ने उनकी सफलता पर उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। 

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले व्यापारी अजय गर्ग के 22 वर्षीय बेटे विवेक गर्ग ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जनपद हापुड़ का नाम रोशन किया है । विवेक गर्ग की स्कूली शिक्षा गढ़मुक्तेश्वर के क्रिस्टो ज्योति कॉन्वेंट स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के कोटा से JEE की तैयारी की , जिसके बाद आगे की शिक्षा पटना से की । और ग्रेजुएशन IIT की शिक्षा के लिए बिहार के पटना शहर में रहे । विवेक ने बताया कि उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है

अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और परिवारजनों के साथ-साथ अपने दोस्तों को दिया है

जिन्होंने उन्हें हर पल हौसला देते हुए उनका मुश्किल वक्त में साथ निभाया और उन्हें सफलता के लिए प्रेरित किया। सफलता के जश्न को मनाने के लिए स्थानीय लोग भी विवेक के घर पहुंच गए जिन्होंने उनके माता-पिता के साथ मिलकर विवेक को मिठाई खिलाई और दोस्तों ने खुशी का जश्न मनाते हुए उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया। यूपीएससी में 114 रैंक हासिल करने वाले विवेक गर्ग ने अपनी खुद की मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है हापुड गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में विवेक गर्ग की सफलता पर खुशी की लहर है