सिराथू उत्तर प्रदेश से डिप्टी सीएम की हार

ब्यूरो रिपोर्ट News Flash INDIA -
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है सिराथू सीट से सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने जीत दर्ज की है। सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव मौर्य 6832 वोटों से अपना चुनाव हार गए ।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को कुल 95277 मत मिले। तो वही समाजवादी प्रत्याशी डॉ पल्लवी पटेल ने 102223 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त कर ली।