Pahalgam terror attack : जनाक्रोश मार्च में बीजेपी नेता की मांग - आतंकियों के साथ मक्का मदीना के शैतान जैसा सुलूक हो
बीजेपी नेता विनीत दीवान ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मक्का मदीना....
News Flash INDIA: यूपी के हापुड़ में आज पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर जनाक्रोश मार्च निकला । इस मार्च में समाज के प्रत्येक वर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिससे एक विशाल जनसमूह हर तरफ हाथों में झंडे तिरंगे और बैनर पोस्टर लेकर नजर आया। जिसमें पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। ओर शहर बंद करते हुए सभी व्यापारियों ने मेडिकल मार्किट सहित सभी मार्किट की दुकानों को बंद करते हुए दुकानों का शटर हुआ डाउन कर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया ।
- जनाक्रोश मार्च में बीजेपी के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता भी शामिल हुए
इस मौके पर बीजेपी नेता विनीत दीवान ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए एक बड़ा विवादास्पद बयान दे दिया । उन्होंने कहा कि "जो भी आतंकवादी पकड़ा जाए उसे , जैसे हज में मुस्लिम शैतान को पत्थर मारते है ,आतंकी की वैसे ही पत्थर मार मार कर हत्या की जाए , और उसे सूअर के साथ दफनाया जाए।
जिससे देश में कोई आतंकी घटना फिर दोबारा ना हो। ये देश के 100 करोड़ हिंदुओं की मांग है कि आतंकवादी को सूअर के साथ दफनाया जाए ,जिससे उसके जन्नत जाने का मार्ग अवरुद्ध हो और 72 हूरें मिलने का मार्ग अवरुद्ध हो। ये देश राजा भरत का देश है जिसने 10 साल की उम्र में शेर के मुंह में हाथ डालकर उसके दांत गिन दिए"। बीजेपी कांग्रेस के साथ अनेक हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश मार्च निकला
- मार्च में हजारों लोगों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पैदल ओर बाईकों पर मार्च निकला....
और ,जमकर पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। हापुड़ में लोगों में इस हमले को लेकर भारी आक्रोश नजर आया है। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के नेता अरुण अग्रवाल ने भी हुंकार भरते हुए इस कायराना हमले की निंदा की । उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं के एक हाथ में अगर शास्त्र है तो दूसरी ओर शास्त्र भी है। देश की 100 करोड़ हिन्दू जनता अपनी रक्षा स्वयं भी कर सकती है और पाकिस्तान को सबक भी सीखा सकती हैं।