हापुड अधिवक्ता लाठी चार्ज प्रकरण में पुलिस की तरफ से दर्ज हुई एक और F.I.R
New F.I.R Filed by Hapur Police in Hapur advocate lathi charge case

ब्यूरो रिपोर्ट : (NEWS FLASH INDIA)-
- 29 अगस्त को हुए लाठी चार्ज प्रकरण में हापुड़ पुलिस ने अधिवक्ताओं से खिलाफ अलग-अलग घटनाक्रम ऑन में तीन एफआईआर दर्ज की है तो वही सोशल मीडिया पर भी इस प्रकरण को लेकर अनेक मैसेज और वीडियो वायरल है जिनमे से एक वीडियो वायरल करके माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है । जिससे इस मामले को और तूल दिया जा सके। पुलिस द्वारा हापुड कोतवाली में ताजा F.I.R रेलवे-रोड चौकी इंचार्ज हरि कुमार की शिकायत पर दर्ज की है।
चौकी इंचार्ज हरि कुमार ने कोतवाली नगर हापुड में दर्ज कराई गई F.I.R में जानकारी देते हुए बताया कि निवेदन है कि जनपद हापुड़ में पुलिस व अधिवक्ताओं के मध्य हुए घटना के क्रम में ही कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमे काफी मात्रा में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रहा है तथा एक आवाज जो किसी अन्य जनपद के किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के द्वारा तत्समय किसी अन्य घटना के सम्बन्ध में आरटी सैट के माध्यम से सम्बोधित किये जाने की प्रतीत हो रही है कि कोई भी पुलिस से लड़ाई नही कर सकता पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान नही कर सकता अगर ऐसा करता है तो उसके के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करिए को इस तरह वायरल किया जा रहा है ।
जैसे की श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ द्वारा सम्बोधन किया जा रहा हो, उक्त सम्बन्ध में सोशल मीडिया हापुड़ पुलिस द्वारा उक्त भ्रामक वीडियो / ऑडियो के सम्बन्ध में खण्डन किया जा चुका है तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक 29.08.2023 को पुलिस व अधिवक्ताओं के मध्य हुई घटना के भिन्न भिन्न प्रकार के मीम्स बनाकर जिसके बैकग्राउण्ड में गाने लगाकर वायरल किये जा रहे है
, जिससे यह समभाव्य हो कि उससे व्यक्तियों का कोई वर्ग या समुदाय किसी दूसरे वर्ग या समुदाय के विरुद्ध अपराध करने के लिए उद्दित किया जाये।
उक्त कृत्य अन्तर्गत धारा 505 ( 1 ) ग भादवि का दण्डनीय अपराध है। उक्त भ्रामक वीडियो / ऑडियो एवं मीम्स को एक काम्पेक्ट डिस्क में एक लिफाफे मे सील सर्वे मुहर कर सलग्न कर दिया जा रहा है। अतः महोदय से अनुरोध है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करने की कृपा करे।
इस एफआईआर सहित अब तक इस घटना क्रम में हापुड पुलिस ने कुल 4 एफआईआर दर्ज की है।