हापुड पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं सहित करीब 300 अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज की दो नई F.I.R

Hapur Police Filed Two New F.I.R Against about 300 advocates

हापुड पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं सहित करीब 300 अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज की दो नई F.I.R

ब्यूरो रिपोर्ट- ( NEWS FLASH INDIA)- 

  • हापुड पुलिस ने हापुड में अधिवक्ताओं के खिलाफ 2 नई एफआईआर दर्ज की है जिनमे महिला और पुरुष अधिवक्ताओं को आरोपी बनाया गया है अब तक इस प्रकरण में पुलिस ने कुल 3 F.I.R दर्ज की है। 

हापुड कोतवाली पुलिस ने 30 अगस्त को दो नई एफआईआर दर्ज की। जिनमे एक मामला 29 तारीख को अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान कोर्ट परिसर में स्थित हवालात से जुड़ा है जहां हुए घटनाक्रम को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है।

इस मामले में दर्ज एफआईआर में कचहरी में हवालात से बंदियों भगाने का प्रयास करने सहित अनेक संगीन आरोप है घटना के समय हवालात में करीब 15 बंदी मौजूद थे । 

  • दूसरा मुकद्दमा 30 अगस्त की घटना के संबंध में है। जिसमे अधिवक्ताओं द्वारा लाठी डंडे लेकर प्रदर्शन करने के दौरान एक पीआरडी जवान पर हमला कर मारपीट करने के आरोप में मुकद्दमा में दर्ज किया गया है हापुड कोतवाली पुलिस ने 1 नामजद सहित 250 से 300 अज्ञात महिला व पुरुष वकीलों पर एफआईआर दर्ज की है।