टोल टैक्स मांगने पर कार सवार की सनसनीखेज करतूत सीसीटीवी में कैद
Toll Plaza Live Incident
ब्यूरो रिपोर्ट: (NEWS FLASH INDIA)-:उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र में स्थित छजरसी टोल टैक्स पर एक कार सवार की सनसनीखेज करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
अक्सर टोल कर्मियों से टोल वसूलने के दौरान अनेक घटनाएं हो जाती हैं लेकिन इस घटना ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए।
आज रविवार सुबह करीब 10:11 बजे एक कैंटर गाड़ी टोल टैक्स पर टोल टेक्स का भुगतान कर रही थी। भुगतान करके जैसे ही वह केंटर गाड़ी बूथ से निकली, तो कैंटर के पीछे-पीछे एक सफेद रंग की गाड़ी भी बिना टोल दिए भागने का प्रयास करने लगी, भाग रही गाड़ी को रोकने का प्रयास वहां मौजूद टोल कर्मियों ने किया लेकिन गाड़ी चालक बड़े शातिर तरीके से टोल कर्मियों को चकमा देकर मौके से भाग गया । गाड़ी से टोल वसूलने के लिए उसके पीछे दौड़ने वाला एक टोल कर्मी गाड़ी के भाग जाने के बाद कुछ पल के लिए टोल बूथ के पास खड़ा ही हुआ था, तभी टोल टैक्स भुगतान किए बिना भागने वाली गाड़ी आगे से गोल चक्कर लगाते हुए अचानक वापस आ गई
और टोल वसूलने का प्रयास करने वाले टोल कर्मी को गाड़ी से टक्कर मारकर कुचलना का प्रयास करते हुए टोलकर्मी को गाड़ी के नीचे रौंद डाला। इस घटना में वह टोलकर्मी घायल हो गया। गाड़ी चालक की इस करतूत को देखते ही अन्य टोल कर्मी भी घायल टोल कर्मी के पास पहुंच गए लेकिन गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इस पूरे मामले में पिलखुवा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है।