आवारा पशु का सब इंस्पेक्टर पर हमला सीसीटीवी में कैद ,साहब गिरे धड़ाम मुंह से निकला हाय राम
Live Attack on Police
ब्यूरो रिपोर्ट -(NEWS FLASH INDIA) : यूपी के जनपद हापुड़ में आवारा सांड का आतंक देखने को मिला जहां हापुड के थाना देहात की भीम नगर चौकी पर तैनात दरोगा महाराज सिंह को ड्यूटी के दौरान आवारा सांड ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दरोगा महाराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिनको मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायल दरोगा का उपचार जारी है
इस घटना में आई चोट के कारण घायल दरोगा फिलहाल पैरो में सुन्नपन के चलने चलने फिरने में असमर्थ हो गए है। इस घटना का लाइव सीसीटीवी भी सामने आया है। बताया जा रहा है दरोगा की स्थिति गंभीर है घायल दरोगा महाराज सिंह ने बताया की वो भीम नगर चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे तभी आवारा सांड ने पीछे से आकर टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की वे हवा में करीब 6 फीट उछलकर दूर जाकर गिरे । तो वही प्रथम उपचार करने वाले डॉ परवेज ने बताया की आवारा सांड ने दरोगा को टक्कर मारी है जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है ।