दिल्लीः नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तस्कर गिरफ्तार

दिल्लीः नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए रायसुल आजम नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2.98 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। यह सभी नोट 500 रुपये वाले हैं। आजम बिहार के पूर्वी चंपारण के अदापुर थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव का रहने वाला है। इससे पहले भी यह कई बार नकली नोटों की तस्करी में गिरफ्तार किया जा चुका है। स्पेशल सेल के उपायुक्त जसमीत सिंह के मुताबिक, अक्टूबर 2021 में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह को सूचना मिली थी कि नेपाल बार्डर से बिहार के मोतिहारी इलाके में नकली नोटों की तस्करी की जा रही है