निजाम बदला बदला काम , हापुड पुलिस ने रोशन किया नाम बनी नंबर 1
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार पुलिस विभाग को निर्देश दिए जा रहे हैं इसी क्रम में IGRS के माध्यम से की गई शिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम, प्रदेश में रोशन किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA: राज्य में न्याय व्यवस्था को सुधारने में और प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ लोगों की सुरक्षा को बढ़ावा देने में उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से तत्पर दिखाई दे रही है।
लोगों को गुणवत्ता पूर्वक न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार पुलिस विभाग को निर्देश दिए जा रहे हैं इसी क्रम में IGRS के माध्यम से की गई शिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम, प्रदेश में रोशन किया है।
हापुड़ पुलिस द्वारा आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतो का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने और लोगों को उनकी समस्याओं के अनुरूप समाधान उपलब्ध कराने के बाद यह रैंकिंग प्राप्त हुई है। जनपद हापुड़ के कुल 11 थानों व कोतवाली में बहादुरगढ़ थाने को छोड़कर सभी 10 थानों व कोतवाली ने प्रदेश में प्रथम रैंकिंग प्राप्त की है पुलिस की बदली कार्यशैली और काम करने के तरीकों के पीछे जिले के उच्च अधिकारियों का नेतृत्व और अधिकारियों का मार्गदर्शन है
जिसके लिए यही कहा जा सकता है कि निजाम बदलने पर हापुड़ पुलिस की कार्यशैली ही बदल गई है।
अब पुलिस लोगों के साथ समयबद्ध न्याय दिलाने के लिए कम से कदम मिलाकर चल रही है और लोगों की समस्याओं का निस्तारण पुलिस द्वारा गुणवत्ता पूर्वक किया जा रहा है।
जिससे बेहतर कानून व्यवस्था और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप हापुड़ पुलिस कार्य करती नजर आ रही है इस रैंकिंग को प्राप्त करने के लिए हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह और एएसपी विनीत भटनागर लगातार थाना स्तर पर थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते जनपद हापुड़ में जुलाई माह में प्रथम रैंकिंग प्रदेश स्तर पर प्राप्त किया है