न्याय के त्यौहार की तैयारियों में जुटे माननीय न्यायाधीश

रिपोर्ट - अमित त्यागी / निशांक शर्मा  :(News Flash INDIA)- 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश, हापुड़, मा० बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन व निर्देशन में आज  8 मार्च 2022 को प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत / अपर जिला जज, हापुड़ , डा० रीमा बंसल के निर्देशन में आयोजित की गई। 
See the Video Report....
Subscriber Us   -Click Here
         हापुड़ जनपद में आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली लोक अदालत को  सफल बनाने हेतु सभी न्यायिक अधिकारीगण प्रशासनिक व बैंक अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। गौरतलब है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12.03.2022 को आयोजित की जायेगी । लोक अदालत का जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश हापुड़ मा० बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी के द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैंक अधिकारियों , जनपद के पुलिस व प्रशासनिक  अधिकारियों की बैठक की गई। प्री-ट्रायल/प्री-टिलिगेशन बैठक का संचालन नोडल अधिकारी/अपर जिला जज, हापुड़ डा० रीमा बंसल के निर्देशन में किया गया। 
विधिक साक्षात्कार का ज्ञान बांट रहे न्यायाधीश। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियो के सहयोग से जनता को विधिक रूप से साक्षर बनाने का अभियान हापुड़ जनपद में लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में न्यायिक अधिकारियो का यह हर संभव प्रयास रहा है कि लोक अदालतों का अधिकतम लाभ जनता को मिले। जिससे लोगो के धन और समय की अनावश्यक बर्बादी ना हो। तो वहीं सुलह समझौते से विचाराधीन लम्बित मामलों का निस्तारण कुशलता पूर्वक कर अदालतों से मुकद्दमों का भार कम किया जा सके।
लोक अदालत में किस तरह के मामलों का निस्तारण होता है।
 राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित विभिन्न मामलों जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन अधिनियम एवं बैंकों की रिकवरी से संबंधित मामलों, फाइनेंस कंम्पनियों के एवं प्रशासनिक स्तर पर लंबित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत कर निस्तारित कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
 नोडल अधिकारी/अपर जिला जज हापुड़ डा० रीमा बंसल द्वारा बताया गया कि 12-03-2022 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय हापुड़ तथा जनपद के समस्त बाह्य न्यायालयों व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें वादकारी एवं अधिवक्तागण कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निस्तारित योग्य वादों का निस्तारण करा सकेंगें।
 बैठक में सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका विकास सैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  एस. के. गिरि, जिला प्रबंधक लीड बैंक, कैनरा बैंक (सिडिंकेट बैंक) प्रीत विहार आशुतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।