Kuwait Fire : 6 मंजिला बिल्डिंग में आग का तांडव , 40 भारतीयों सहित 49 लोगो की दर्दनाक मौत 55 से ज्यादा घायल

Kuwait Building Fire Accident

Kuwait Fire : 6 मंजिला बिल्डिंग में आग का तांडव , 40 भारतीयों सहित 49 लोगो की दर्दनाक मौत 55 से ज्यादा घायल

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA - बुधवार 12 जून को एक एक भीषण हादसे ने देश को गमगीन कर दिया। दक्षिणी कुवैत के मंगफ शहर में एक छह मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।

इस इमारत में श्रमिकों के आवास थे जिसमे बड़ी संख्या में भारतीय श्रमिक भी रहते थे। इस भीषण हादसे में अब तक कुल 49 लोगों की दर्दनाक मौत की पुष्टि हुई है। हादसे में जान खोने वाले 49  लोगों में 40 भारतीय शामिल हैं।भारतीय दूतावास से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल है।

हादसे वाली 6 मंजिला इस इमारत में करीब 160 लोग रहा करते थे जो एक ही कंपनी में बतौर श्रमिक कार्य कर रहे थे। हादसे की तस्वीर इतनी भीषण है कि इमारत में जिस ओर से देखो काले धुएं का गब्बर निकल रहा है और नीचे आग लगी हुई है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बिल्डिंग की एक रसोई में लगी आग के फैलने से हुआ है। जिसे कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया और दर्जनों जिंदगी इस आग की भेंट चढ़ गई । जान खोने वाले लोगों में 20 से 50 साल तक की उम्र के लोग शामिल हैं जिनमें से अभी काफी लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है।

इस पूरे हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मत्रालय के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की और पूरी स्थिति का जायजा लिया । पीएम ने हादसे की भयानक तस्वीरें को देखते हुए विदेश मंत्रालय के अधिकारी कीर्ति वर्धन सिंह को कुवैत में घटनास्थल पर जायजा लेने और हादसे मे प्रभावित लोगों के लिए हर संभव मदद का इंतजाम करने हेतु कुवैत  जाने के निर्देश दिए हैं, जो स्थानीय स्तर पर कुवैत में लोगो को आवश्यक मदद उपलब्ध कराएंगे।

इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा प्रभावित परिवारों के लिए की है 

भारतीय दूतावास के अनुसार करीब 40 भारतीय लोगों ने अब तक इस हादसे में अपनी जान गवाई है तो वहीं करीब 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जारहे हैं जिनको हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए भारतीय दूतावास पूरी तरह से सक्रिय है।  घटना की सूचना स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 6 बजे अधिकारियों को दी गई थी । कि कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगफ इलाके में हुई। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में मारे गए लोगों में एक मृतक केरल राज्य से है जो करीब 5 साल पहले कुवैत गए थे और वह 2 साल पहले शादी करने के लिए वापस लोटे थे और बीते करीब 8 महीने बतौर ड्राइवर वहां काम कर रहे थे उनकी मृत्यु की सूचना उन्हें के साथ काम करने वाले साथी नजीर ने दी ,जो पास ही में रहता है। 

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्री ने दी हादसे की जानकारी।

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ अहमद अल- अवधि ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मंगफ इलाके में एक श्रमिक भवन में आग लगने की घटना हुई । जिससे संबंधित 56 मामले अस्पतालों में पहुंचे । इनमें से 9 लोगों को गंभीर हालत के चलते ICU में भर्ती कराया गया है इसी के साथ 41 अन्य हादसा पीड़ितों को अलग-अलग अस्पतालों में चिकित्सीय सर्जरी और आर्थोपेडिक विभाग में इलाज हेतु  भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में जान गवाने वाले 49 श्रमिकों में से 45 को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था शेष चार की हालत बेहद गंभीर थी जिन्होंने अस्पताल पहुंचते हुए दम तोड दिया। जिन्हें अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। 

कुवैत टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में घर लोगों को कई प्रकार की चोटें आईं है। जिनमें से कुछ लोग आग में जलने तो कुछ गिरने से हड्डियां टूटने में घायल हो गए साथ ही कुछ लोग कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की अधिक मात्रा शरीर में हो जाने से बेहोश हो गए।