खबर का असर : हापुड बार अध्यक्ष से जवाब तलब, एक सप्ताह में जवाब नहीं दिया तो होगी कार्यवाही!

बार की रार Part - 4

खबर का असर : हापुड बार अध्यक्ष से जवाब तलब, एक सप्ताह में जवाब नहीं दिया तो होगी कार्यवाही!

Special Report -(NEWS FLASH INDIA)- :

जनपद हापुड में अधिवक्ताओं का आंदोलन कितना लंबा चलेगा इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है , तो वही इस आंदोलन को खोखला समर्थन देकर अपना हित साधने वाले भी कम नहीं है। ऐसा ही खोखला समर्थन देकर अपनें व्यवसायिक कार्य को जारी रख धन कमाने में जुटी टैक्स बार एसोसिएशन हापुड के अध्यक्ष और सचिव आदि पर, अब कार्यवाही की तलवार लटक गई है। जिसको लेकर एक नोटिस जारी कर टैक्स बार के जिम्मेदारों से जवाब तलब किया गया है।

News Flash India द्वारा टैक्स बार एसोसिएशन हापुड के नियम विरुद्ध हुए अनेक घटनाक्रम का खुलासा पूर्व प्रसारित खबरों द्वारा किया गया है।  जिसके बाद से उक्त लोगो के विरुद्ध विभिन्न स्तर पर की गई विभागीय शिकायतों को लेकर जिम्मेदार विभाग द्वारा सख्त रुख अख्तियार कर लिया गया है। और मई 2023 में नियम विरुद्ध हुए चुनावों के बाद पंजीकृत अधिवक्ता न होने के बावजूद बतौर अध्यक्ष चयनित हुए चार्टेड अकाउंटेंट जलज पाराशर आदि को लिखित चेतावनी का नोटिस जारी किया है।

जो लोग नियमानुसार सदस्य नही बन सकते उनको नियमों की अनदेखी कर पद का लाभ देने की बिसाद आखिर क्यों बिछाई गई। दिनांक 16 .9. 2023 को जारी हुए नोटिस के बाद से टैक्स बार एसोसिएशन हापुड में खलबली मची है क्योंकि जिन तथ्यों को आधार बनाकर News Flash India द्वारा पूर्व में खबरें प्रसारित की गई ,उनका कोई जवाब उक्त लोगो द्वारा किसी भी स्तर पर नही दिया गया

क्यों हापुड बार अध्यक्ष के खिलाफ उठने लगी आवाज , लेटर पैड बदलने का क्या है राज?

Hapur : बार एसोसिएशन का कैसा ये गड़बड़ झाला , बिना अधिवक्ता बने ही अध्यक्ष बना डाला

Hapur Bar News : हापुड में अधिवक्ता आंदोलन को खोखला समर्थन , काम जारी रख कमा रहे धन

 परंतु अब उन्ही अति संवेदनशील तथ्यों पर आधारित सवालों का जवाब वर्तमान अध्यक्ष सहित टैक्स बार एसोसिएशन हापुड के जिम्मेदारों को संबंधित विभाग को देना होगा। और इस पूरे घटनाक्रम में अनेक स्तर से कार्यवाही जल्द शुरू होगी जिसकी शुरुआत अब हो चुकी है।  प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए अभी कार्यवाही  से संबंधित कुछ जानकारियां पूर्ण रूप से प्रदर्शित नही की जा रही है। परंतु जारी नोटिस में चेतावनी देते हुए नोटिस प्राप्ति से एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिय टैक्स बार एसोसिएशन हापुड के अध्यक्ष और सचिव आदि को निर्देशित किया गया है।  

News Flash India द्वारा उठाए गए इस अति संवेदन शील प्रकरण में  अधिवक्ताओं के हितों और अधिकारों का अतिक्रमण करने वालों का खुलासा और उनके कारनामों का पर्दाफाश लगातार जारी रहेगा। इस मुहिम के लिए प्रदेश स्तर पर अपना समर्थन और सहयोग देने के लिय News Flash India सभी दर्शकों का आभारी हैं।