ईद के चांद के साथ हापुड के युवा वैज्ञानिक ने रोशन किया जनपद का नाम, UN प्रतिनिधि बन कर जायेंगे विदेश

ईद के चांद के साथ हापुड के युवा वैज्ञानिक ने रोशन किया जनपद का नाम, UN प्रतिनिधि बन कर जायेंगे विदेश

Special Report: (NEWS FLASH INDIA) -  हापुड जनपद की पहचान पुराने समय से पापड़ से होती आई है जहां देशभर में हापुड़ के पापड़ प्रसिद्ध रहे है लेकिन अब जनपद हापुड के युवाओं की प्रतिभा हापुड को एक नई पहचान दे रही है। 

देश विदेश में युवा वैज्ञानिक के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले हापुड निवासी युवा वैज्ञानिक मौ० नदीम बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम नली हुसैनपुर हापुड़ के रहने वाले है। जिन्होंने विभिन्न प्रकार के उपयोगी प्रयोग और खोज कर के देश दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। और अनेक गौरवशाली अवार्ड प्राप्त किए है ।

इसी कड़ी में हापुड के नदीम ने अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है, मोहम्मद नदीम को Istanbul International Model United Nations ने इस्तानबुल, तुर्की में आयोजित होने का रही अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में अपने प्रतिनिधि के तौर पर चुना है । अमेरिका आधारित संघठन Neoterican LLC द्वारा यह अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन ,04 जुलाई 2024 से , 7 जुलाई 2024 तक होगा, जिसमे हापुड के नदीम बतौर प्रतिनिधि भाग लेंगे। जहा उनको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। 

इस संबंध में इस्तांबुल इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस ने पत्र जारी करते हुए मोहमद नदीम को प्रतिनिधि चयनित होने और इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस से संबंधित जानकारियां साझा की है । 

इस कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर के विचारों और दृष्टिकोणों को एक मंच से साझा किया जाएगा, जिससे विश्वस्तरीय नीतियों का निर्धारण करने में नए विचारों को सम्मलित किया जा सके। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त करने के लिए नदीम ने अनेक प्रकार की चयन प्रक्रिया के दौरान अपनी प्रतिभा का लोहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनवाने में सफलता हासिल की है और देश विदेश में उत्तरप्रदेश के हापुड जिले का नाम रोशन किया है । इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगो ने नदीम को बधाई और शुभकामनाएं देकर अपनी खुशी का इजहार किया है ।