हापुड़ विधानसभा सीट पर चुनावी अखाड़ा तैयार । भाजपा ने प्रत्याशी के नाम पर लगाई मुहर

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में हापुड़ विधानसभा सीट पर चुनावी घमासान का अखाड़ा तैयार हो चुका है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशी का नाम तय कर लिया गया है हापुड़ विधानसभा सीट से भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक विजयपाल आढ़ती पर भरोसा जताया है और उन्हें पुनः आगामी विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है । हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी हैं।
जहां एक और इस खबर के सामने आने के बाद विधायक समर्थकों में खुशी की लहर है तो वही हापुड़ विधानसभा सीट की लड़ाई भी अब दिलचस्प हो चली है क्योंकि सपा और रालोद गठबंधन से कांग्रेस से चार बार के विधायक गजराज सिंह को गठबंधन ने मैदान में उतारा है ,तो वही पूर्व विधायक स्वर्गीय धर्मपाल सिंह के बेटे मोनू पर बसपा ने अपना विश्वास जताया है।