Weather ☁️ Alert : नोएडा हापुड़ - बुलंदशहर सहित इन इलाकों में, कुछ देर में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट
Light to moderate intensity rain and possibility of winds with speed of 20-40 Km/h would occur over and adjoining areas of isolated places of NCR ( Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida, Faridabad, Ballabhgarh) Sohana, Palwal, Nuh (Haryana) Modinagar, Pilakhua, Hapur, Gulaoti, Siyana, Sikandrabad, Bulandshahar, Jahangirabad, Shikarpur, Khurja, Pahasu, Debai (U.P.)

Weather ☁️ Alert
☁️ News Flash INDIA ☁️:मौसम विभाग ने कुछ ही समय में वेस्ट यूपी के इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। करीब 1 घंटे बाद एनसीआर के नोएडा, दादरी, हापुड सहित अनेक इलाकों और यूपी के मोदीनगर बुलंदशहर , खुर्जा, सिकदराबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान मौसम विभाग ने जाहिर किया है।
- जरिए किन किन क्षेत्रों को लेकर जारी हुआ बारिश का अलर्ट
एनसीआर में छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फ़रीदाबाद सहित हरियाणा के बल्लभगढ़, सोहना, पलवल, नूंह और
यूपी के मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड, गुलावठी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई समेत आस पास के जिलों में बारिश की संभावना है।