यूपी: मां का दुपट्टा 5 माह के मासूम के लिए बना जानलेवा, मासूम की मौत CCTV तस्वीरें आई सामने जानिए कैसे हुई पूरी घटना
ब्यूरो / प्रज्ज्वल शर्मा रिपोर्ट : News Flash INDIA - यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की तस्वीर सामने आई है। जिसमें बाइक पर बैठी महिला के दुपट्टे के बाइक के टायर में फंसने से बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 5 महीने के नन्हे मासूम की गाड़ी के नीचे कुचलना से मौत हो गई । तो वहीं बाइक सवार सहित तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए। हादसे में घायल 2 महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें हापुड़ से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के दौताई गांव निवासी फहीम अपनी भाभी कौसर व बहन गुलसमा को लेकर बुलेट बाइक पर सवार होकर मेरठ के किठौर जा रहे थे। बाइक पर बैठी एक महिला की गोदी में 5 माह मासूम बच्चा भी बैठा हुआ था।
जैसे ही उनकी बुलेट मोटरसाइकिल गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ रोड की ओर मुड़ी तो रास्ते में चलते समय अचानक बाइक पर बैठी एक महिला का दुपट्टा बाइक की चेन और टायर में फस गया और बाइक पर बैठी महिला ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया । महिला के अनियंत्रित होते ही बुलेट बाइक भी तेज रफ्तार से जाते हुए सड़क पर हादसे का शिकार हो गई, और बाइक सवार दोनों महिलाएं और बच्चा पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी के चपेट में आ गए। इस हादसे में 5 माह के मासूम अजहान की मौके पर मौत हो गई। तो वहीं बाइक सवार दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत के चलते दोनों महिलाओं को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, तो वहीं इस हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना को लेकर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि इस हादसे में 5 महीने के मासूम बच्चे की मौत हुई है फिलहाल परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए मेरठ ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें इस दर्दनाक हादसे की तस्वीरें कैद हुई हैं। बाइक पर बैठी महिला के दुपट्टे से हुआ हादसा 5 महीने के मासूम के लिए मौत का सबब बन गया।