ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA)- उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अनेक सवाल खड़े करने वाली खबरें तो आती ही रहती हैं, लेकिन इस बार इस अजीबोगरीब खबर ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है तो वही सोचने पर फिर मजबूर कर दिया की उत्तर प्रदेश में यह क्या हो रहा है।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक महिला को शौचालय में बंद करके उस पर ताला जड़ दिया गया। जिसके बाद कई घंटे महिला इस शौचालय में बंद रही।
शौचालय में बंद महिला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के तहसील परिसर के सामने बने पिंक शौचालय में शौच के लिए गई थी। जब वह शौचालय से बाहर निकली तो शौचालय के मेन चैनल पर ताला लगा हुआ था। और वहां पर ना तो कोई कर्मचारी और ना ही कोई अन्य देखरेख करने वाला मौजूद था। जिसके बाद महिला ने शौचालय के चैनल पर खड़े होकर राहगीरों से अपनी गुहार लगानी शुरू की। महिला की आवाज सुनकर शौचालय के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। स्थानीय लोगों की माने तो यह घटना वहां तैनात सफाई कर्मियों की लापरवाही से हुई है ।
शौचालय खुलने का समय सुबह 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक का निर्धारित है लेकिन इस शौचालय पर तैनात सफाई कर्मचारी समय से पहले ही अपनी ड्यूटी खत्म करके रफूचक्कर हो गए और शौचालय पर ताला जड़ दिया ।
ताला लगाने वाले सफाई कर्मियों ने यह भी ध्यान नहीं दिया कि शौचालय के अंदर कोई महिला पहले से मौजूद है जो कई घंटों तक उसी शौचालय में बंद रही।