ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर भारत में राजकीय शोक , देशभर में आधा झुका रहेगा तिरंगा

ब्यूरो रिपोर्ट News Flash INDIA- हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री के निधन पर भारत देश ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। भारत सरकार ने दिवंगत आत्माओं के सम्मान में 21 मई को देश भर में राजकीय शोक की घोषणा की है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पत्र जारी करते हुए राजकीय शोक की घोषणा की गई।
इसके संबंध में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन जितेंद्र कुमार द्वारा पत्र जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और शासन व प्रशासनिक अधिकारियों को एक दिन का राजकीय शोक मनाए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है ।
आपको बता दें रविवार 19 मई को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था और इस हादसे में ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर- अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई थी।जिसको लेकर भारत सरकार ने एक दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर देश के उत्तर में घने कोहरे के कारण कठिनाइयों में फंसने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर हादसे का शिकार हो गया। राष्ट्रपति राईसी ईरान - अज़रबैजान सीमा क्षेत्र से लौटने के बाद ईरान के उत्तर पश्चिम में तबरीज़ शहर की ओर जा रहे थे।
ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया जो आज पूरे दिन आधा झुका रहेगा। इस अवधि में कोई भी ऑफिशल एंटरटेनमेंट नहीं होगा।