अरबों-खरबों की कमाई और एक रुपये का भी टैक्स नहीं! अब सामने आएगा चीनी फोन कंपनियों का 'गोरखधंधा', सरकार ने शुरू की जांच

अरबों-खरबों की कमाई और एक रुपये का भी टैक्स नहीं! अब सामने आएगा चीनी फोन कंपनियों का 'गोरखधंधा', सरकार ने शुरू की जांच

अरबों-खरबों की कमाई और एक रुपये का भी टैक्स नहीं! अब सामने आएगा चीनी फोन कंपनियों का 'गोरखधंधा', सरकार ने शुरू की जांच

हाइलाइट्स

  • भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीन की कंपनियों का दबदबा
  • एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर लेकिन कोई टैक्स नहीं
  • इनके गोरखधंधे को उजागर करने के लिए सरकार ने शुरू की जांच
  • टैक्स से बचने के लिए इनकम की सही जानकारी नहीं देने का आरोप

    नई दिल्ली
देश के मोबाइल फोन मार्केट में चीनी कंपनियों का दबदबा है। इनमें श्याओमी (Xiaomi), ओप्पो (Oppo) और वीवो (Vivo) शामिल हैं। भारत में ये कंपनियों दोनों हाथों से कमा रही हैं लेकिन एक भी पैसे का टैक्स नहीं देती हैं। अब सरकार ने इन कंपनियों के गोरखधंधे को उजागर करने के लिए एक विस्तृत जांच शुरू कर दी है। यह जांच कई एजेंसियां कर रही हैं।

इन कंपनियों पर पिछले कुछ वर्षों के दौरान नियामकीय फाइलिंग और दूसरी तरह की रिपोर्टिंग में अनियमितता बरतने का आरोप है। साथ ही उनकी बिजनेस प्रैक्टिसेज की भी जांच की जाएगी। चीनी कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी इनकम के बारे में जानकारी छिपाई, टैक्स से बचने के लिए प्रॉफिट की जानकारी नहीं दी और भारतीय बाजार में घरेलू इंडस्ट्री को तबाह करने के लिए अपने दबदबे का इस्तेमाल किया। सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि चीनी कंपनियों पर कंपोनेंट्स लेने और प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रिब्यूशन में पारदर्शिता नहीं बरतने का भी आरोप है।

कमाई छिपाने का आरोप
सूत्रों ने बताया कि हाल में विभिन्न एजेंसियों ने चीनी फोन कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) भी शामिल हैं। यही वजह है कि सरकार ने इन कंपनियों के खिलाफ व्यापक जांच शुरू की है। एक सूत्र ने कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (CCI) भी इस जांच में शामिल हो सकता है। इसकी वजह यह है कि चीनी कंपनियों पर अपनी पोजीशन का फायदा उठाने और रेस्ट्रिक्टिव ट्रेड प्रैक्टिस अपनाने का भी आरोप है।