PKL Points Table: बेंगलुरु बुल्स को हरा छठे नंबर पर पहुंचे यूपी योद्धा, गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को मात दे पुणेरी पलटन ने भी बनाई टॉप-10 में जगह

PKL Points Table: बेंगलुरु बुल्स को हरा छठे नंबर पर पहुंचे यूपी योद्धा, गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को मात दे पुणेरी पलटन ने भी बनाई टॉप-10 में जगह

PKL Points Table: बेंगलुरु बुल्स को हरा छठे नंबर पर पहुंचे यूपी योद्धा, गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को मात दे पुणेरी पलटन ने भी बनाई टॉप-10 में जगह

प्रो कबड्डी लीग 2021-22 में लीग चरण में कुल 66 मैच खेले जाने हैं। इनमें से दो तिहाई यानी 44 मैच खेले जा चुके हैं। दो तिहाई मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में दबंग दिल्ली और तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स का जलवा कायम है। दबंग दिल्ली 31 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। पटना पायरेट्स के 29 अंक हैं। वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।

पुणेरी पलटन ने नौ जनवरी 2022 को गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से हराया। इस जीत के बाद वह भी अंक तालिका में शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल हो गई। वहीं 9 जनवरी को ही यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 42-27 के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के बाद यूपी योद्धा अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई। उसे दो हार के बाद यह जीत नसीब हुई है। उसके अब 20 अंक हैं।